Uttarakhand

कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान हुआ सकुशल लाखों की संख्या में ्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, जानिये

नितिन राणा

हरिद्वार कुम्भ मेले का आज दूसरा शाही स्नान पर्व सोमवती अमावस्या के अवसर पर मुनि की रेती, ऋषिकेश से लेकर हर की पैड़ी एवं हरिद्वार के समस्त घाटों पर समय शाम 6:00 बजे तक लगभग 30 लाख से अधिक लाख लोगों के द्वारा पवित्र डुबकी लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया गया। हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर जहाँ सभी अखाड़ों के साधु, सन्तों, नागाओं ने स्नान किया वहीं कुम्भ क्षेत्र के अन्य घाटों पर भारी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अभी स्नान जारी है।

देर रात्रि 1200 बजे के बाद से ही हर की पैड़ी एवं अन्य घाटों पर स्नानार्थियों का आवागमन शुरू हो गया। जहां हरिद्वार बॉर्डर पर से श्रद्धालुओं के वाहनों के आने की दर बढ़ने लगी वहीं, पूर्व से मेला क्षेत्र के होटल, धर्मशालाओं, लॉज, आश्रमों में ठहरे हुए श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये घाटों पर पहुंचने लगे। सुबह 0700 बजे के बाद हर की पैड़ी को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए साफ-सफाई के लिए आम श्रद्धालुओं से खाली करा लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *