Uncategorized

28 व 29 अगस्त 2021 को पी आर डी ग्राउंड तपोवन रोड देहरादून में 18 वी उत्तराखंड राज्य स्टेट कराटे चैंपियनशिप

आज दिनांक 27 अगस्त को कंपलीट हेल्थ एण्ड मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा इनशेप कराटे हॉल तिलक रोड मैं तीर्थ नगरी ऋषिकेश के 15 खिलाड़ियों को फूलो की माला पहनाकर 28 व 29 अगस्त 2021 को पी आर डी ग्राउंड तपोवन रोड देहरादून में 18 वी उत्तराखंड राज्य स्टेट कराटे चैंपियनशिप के लिए रवाना किया।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री ललित मोहन मिश्रा जी ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं और बधाई दी।।

और कहां की तीर्थ नगरी ऋषिकेश के खिलाड़ी ऋषिकेश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने हर संभव खिलाड़ियों को मदद करने के लिए कहा ।।
कंप्लीट हैल्थ मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच व महासचिव राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश के 15 खिलाड़ी 18 वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जो इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा।। प्रतियोगिता प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के नाम। 15 वर्ष में उज्जवल डबराल ,कार्तिक पाल, कृष्णा जाटव, दिवांशु सिंह, व 17 वर्ष में सुजल भारद्वाज ,,श्रेयांश जोशी,, व 18 वर्ष में दिव्यांशु रावत ,,प्रणय रावत, व 19 वर्ष में कुणाल ,21 वर्ष में रोहित जोशी ,,अकाश उनियाल 22 वर्ष में अभिषेक नेगी व बालिका वर्ग में 24 वर्ष की मोनिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।।।
कार्यक्रम में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डी०बी०एस रावत जी, डॉ राज नेगी जी ,पार्षद राजेंद्र बिस्ट जी , रंजन अंथवाल जी, गौरव अरोड़ा जी,, टीम के कोच वरदान वर्मा व सुमित कुमार आदि ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *