प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पहली बार डोम सिटी बसाई जा रही है। यह डोम सिटी न सिर्फ भारत में अपनी तरह की अनोखी है, बल्कि फाइव स्टार होटलों को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है।
बुलेटप्रूफ, फायरप्रूफ और पारदर्शी डोम में एक रात रुकने का किराया लाख रुपए से ज्यादा है। इन डोम्स की खासियत यह है कि आप रिमोट से इसकी छत के पर्दे हटाकर आसमान में चमकते तारों का आनंद ले सकते हैं। अरेल क्षेत्र में बनाई गई इस डोम सिटी में 22 बड़े स्ट्रक्चर हैं, जो जमीन से 15 फीट ऊंचाई पर बनाए गए हैं।
डोम सिटी में हर डोम को बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। महाकुंभ के इस नए आकर्षण को लेकर बुकिंग जबरदस्त हो रही है। यह अनुभव एक राजा-महाराजा की कोठी में ठहरने जैसा अहसास देगा।