विकासनगर। व्यासी परियोजना 120 मेगा वाट के अंतर्गत आने वाले कालसी क्षेत्र के ग्राम लोहारी आज जलमग्न हो गया वर्ष 1972 से परियोजना का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु वर्ष 1998 में परियोजना का कार्य को रोक दिया गया था उत्तराखंड बनने के बाद जब वर्ष 2012 – 13 में दोबारा इस परियोजना का काम शुरू हुआ और लगभग वर्ष 2022 कार्य पूर्ण हो गया| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले इस परियोजना का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल किया गया| इस परियोजना से उत्तराखंड सरकार को अच्छा राजस्व मिलेगा व विकास भी बढ़ेगा परंतु लोहारी क्षेत्र के लोगों को अपने मुआवजा को लेकर आज भी असंतुष्ट है| ग्राम वासियों का कहना है कि हमें जमीन के बदले जमीन दी जानी चाहिए जिसके लिए ग्रामीणों ने काफी संघर्ष भी किया | परंतु शासन प्रशासन की मानें तो उनकी तरफ से मुआवजा सभी को दे दिया गया है| गांव खाली करने के लिए कुछ दिन पूर्व 48 घंटे का नोटिस भी चस्पा किया गया था, ग्रामीणों ने नोटिस के उपरांत अपने घरों को स्वयं ही खाली करने शुरू कर दिया था| आज जब डैम का पानी गांव के अंदर घुसा तो लोहारी गांव जलमग्न हो गया ग्रामीणों के आंसू झलके के ग्रामीण गांव के किनारे बने विद्यालय की पुरानी इमारत में रहने को मजबूर हैं आज से लोहारी गांव जलमग्न होने से यहां की ग्रामीण बड़े ही दुखी है | उनके आंसू बयान कर रहे हैं की उनकी पुश्तैनी धरोहर रिती रिवाज त्यौहार खेत खलियान जोकि इस गांव से जुड़ी तमाम वो यादें आज जलमग्न हो गई है| राष्ट्रीय हित के लिए किसी को अपनी धरोहर अपनी सभ्यता अपनों की यादों का बलिदान करना पड़ता है यह आज लोहारी गांव को देखकर महसूस किया जा सकता है
Related Articles
ओवैसी ओर नूपुर शर्मा पर हुई दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर बोले साक्षी महाराज,देश फतवे या बड़बोले पन से नहीं चलेगा
हरिद्वार। उन्नाव से भाजपा के सांसद फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज आज एक कार्यक्रम में शामिल होने हरीद्वार पहुचे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और ओवैसी आदि के खिलाफ दिल्ली में हुई कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने […]
राम मंदिर का 85 फीसदी काम पूरा, शिखर बनाने के लिए यहां से पहुंचेंगे कारीगर
राम मंदिर निर्माण का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है। राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा है। शिखर का निर्माण वैसे तो शुरू क्या जा चुका है लेकिन शिखर के मुख्य कार्य व नक्काशी आदि के लिए विशेष कारीगरों को बुलाया जा रहा है। राम मंदिर […]
योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी से की मुलाकात
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने देश व प्रदेश की उन्नति के लिए मां गंगा व मां मनसा देवी की पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। ठाकुर रघुराज सिंह ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा […]