हरिद्वार। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का यहां मोहोल्ला काशीपुरा निकट मा मंसा देवी उड़न खटोला स्थित बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर भवन में बाबा साहेब जी का 131वां जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस पावन अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा का माल्या अर्पण किया गया एवम् जन्म दिवस केक काटा गया भव्य सजावट की गई यह आयोजन बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर युवा समाज समिति द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने अपने संबोधन में कहा की आज हम इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं बाबा साहेब ने दलितों आदिवासियों और पिछड़ों दबे कुचलो को जो मंत्र दिया था शिक्षित बनो संगठित रहो ओर संघर्ष करो को आज जन जन तक पहुंचाना है और इसके पालन करने का संकल्प भी लेना है हमे अपने हक के लिए जीना हैं और इसके लिए संघर्ष करना हैं जिस दिन ऐसा हो जायेगा उस दिन बाबा साहेब डॉ० आंबेडकर जी का दिव्य स्वपन साकार हो जायेगा आओ सब मिलकर उनके इस दिव्य स्वपन को साकार करें उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में इस भवन को ओर भी विशाल एवम् भव्य बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन इस अवसर पर अमन त्रिवाल,सचिन त्रिवाल,नितिन जाटव,विनय त्रिवाल,विनोद कुमार,संदीप कुमार दौलत शिवा,रवि काका,दिनेश जाटव,राकेश कुमार, दीपक कुमार, दर्शन लाल,बलिराम,निशान्त कुमार,मयूर जाटव,गोपी जाटव,पवन जाटव इत्यादि।।
Related Articles
हरिद्वार में जल्द आयोजित होने जा रहा हरिद्वार महोत्सव
हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में हरिद्वार महोत्सव-2022 आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में हरिद्वार महोत्सव का क्या स्वरूप होगा, महोत्सव की विभिन्न समितियों का गठन, पूर्व में महोत्सव कब-कब आयोजित किया गया, इसके साथ महोत्सव के आयोजन में कितना […]
उत्तराखंड सरकार की प्रोजेक्ट गौरव योजना बनेगी वित्तीय साक्षरता की आधारशिला
आज एस. एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत आयजित की जा रही चार दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन के तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं, इक्विटी लिंक्ड योजना, प्रारंभिक निवेश, सेबी स्कोर सहित वित्तीय साक्षरता के अनेक विषयों को विस्तार से समझाया गया। इस तकनीकी […]
स्नातक प्रथम में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थियों को आनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु 5 ओर 6 अगस्त को अन्तिम अवसर: डाॅ. बत्रा
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम में प्रवेश हेतु जिन प्रवेशार्थियों का अभी तक किसी कारणवश आनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे, काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी के निर्देशानुसार ऐसे प्रवेशार्थियों को […]