नितिन राणा
एस के सेनी आस्था फ़ाउंडेशन द्वारा संकट मोचक श्री हनुमान की महाराज के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित भगवान श्री राम दरबार की 51 फ़ीट ऊँची मूर्ति हेतु भूमि पूजन का आयोजन आस्था हेल्थ कॉम्प्लेक्स एवं वेंकट हॉल में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी संस्थाओं को अलग अलग क्षेत्रों में अपना अद्भुत कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र संघ से रेजिस्टर्ड एवं योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता द्वारा संचालित संगठन विश्व हिंदू महासंघ उत्तराखंड की पूरी टीम की पटकों व फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे विश्वास सक्सेना ने बताया की विश्व हिंदू महासंघ की टीम प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर हिंदू एकता व देश के निर्माण व सशक्तिकरण के लिए गरीब व ज़रूरतमंद लोगों के बीच जाकर प्रयास कर रही है।जिससे समाज में समरसता का भाव पैदा हो रहा है ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गर्ग , युवा प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष आशीष गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री विवेक कश्यप, व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अवनीश गोयल , ज़िला प्रभारी विश्वास सक्सेना आदि शामिल हुए।