हरिद्वार। नए साल का जश्न लोग अलग-अलग तरीके मनाते हैं। कई लोग अपने घर पर रहकर नए साल का जश्न बेहद सादगी से मनाते है। लेकिन दूसरी तरफ बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो होटल, क्लब, बार, रेस्टोरेंट में पार्टी करते हुए मनाते हैं। नए साल के जश्न में शराब एक ऐसी चीज है जिसका बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। धर्मनगरी हरिद्वार के
नए साल पर शराब पीने वालों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोगों ने नए साल के जश्न में जमकर शराब के जाम छलकाए । ओर धर्मनगरी हरिद्वार में नए साल पर शराब की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। नए साल पर धर्मनगरी हरिद्वार में 3 करोड़ की सेल 31 और 1 जनवरी को हुई है ।
हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि नए साल के दौरान लगभग 30,000 बोतलें अंग्रेजी जबकि 28000 देसी की बोतलें हरिद्वार में बेची गई है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की लगभग 3 करोड़ की सेल इन दो दिनों में हरिद्वार में की गई है आपको बता दे की हरिद्वार में कुल 130 ठेके है जिसमे रुड़की और हरिद्वार में ज्यादा सेल देखने को मिली है बल्कि लक्सर में इसके मुकाबले कम सेल देखने को मिली है।