Haridwar News Uttarakhand

पेट रोग निवारण हेतु भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रेमनगर आश्रम में लगाया शिविर

हरिद्वार। भारतीय योग संस्थान द्वारा पेट रोग निवारण शिविर का आयोजन प्रेम नगर आश्रम में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया.रुड़की, सहारनपुर, देहरादून एवं हरिद्वार से अनेकों साधक साधिका ने भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान श्री देशराज जी से रोग मुक्त जीवन जीने की शैली सीखी एवं अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का निराकरण किया
श्री देशराज ने बताया कि भोजन का एक ही उपयोग है कि वह शरीर में जाकर ऊर्जा उत्पन्न करें.यदि वह पूरी तरह पचता नहीं है तो वह रोगों को उत्पन्न करता है .इसलिए सूर्य के साथ सबको भोजन करना चाहिए और सूर्यास्त के बाद भोजन कभी ना करें.ऐसी जीवनशैली जीने से आप वर्षों तक रोग मुक्त रहेंगे.
उन्होंने साप्ताहिक क्रियाएं जैसे कटी लपेट और अनीमा करने की भी विधि बताई. गौरतलब है कि भारतीय योग संस्थान को 56 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं एवं 4200 केंद्र इसके देश भर में चल रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन हरीश तनेजा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राधिका नागरिक उपस्थित रहे।

प्रांतीय शिविर में धर्मवीर सैनी ,मोहनलाल विरमानी, सुखदेव राज सीडाना, जयप्रकाश सिंहले, सुधा जैन, प्रवीण अरोड़ा तनु त्यागी, आशीष धारीवाल, मनु जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *