हरिद्वार। राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुजारियों को लेकर दिए बयान पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि राहुल गांधी पहले पूजा पद्धति सीखे की ताकि उन्हें पता चल सके कि पूजा पद्धति क्या होती है और एक तपस्वी पहले चरण में ईश्वर का पुजारी ही बनता है।
अपनी भारत जोडो यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुँचे राहुल गांधी द्वारा खुद को एक तपस्वी बताते हुए कहा था कि भारत एक तपस्वियों का देश हैं ना कि पुजारियों का। जिस ओर जहां एक ओर धर्मनगरी हरिद्वार तीर्थ समाज ने विरोध जताया था तो वही अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि राहुल गांधी पहले पूजा पद्धति को समझे कि आखिर पूजा पद्धति होती क्या है। क्योंकि सनातन संस्कृति में व्यक्ति को पहले पुजारी बनना बढ़ता है उसी के बाद ही उसकी आध्यात्मिक यात्रा शुरु होती है उसी के बाद व्यक्ति तपस्वी बनता है इसलिय राहुल गांधी को सबसे पहले पूजा पद्धति को समझना होगा। उन्होंने कहा कि यह देश राहुल गांधी का देश नही है यह देश ऋषियों ओर तपस्वियों का देश है साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस बयान का खामियाजा आने वाले समय मे जरूर होगा।