Haridwar News Uttarakhand

हरिद्वार शहर के सुनियोजित-समग्र विकास में समामाजिक भागीदारी बढ़ाने को जिला प्रशासन बनाने जा रहा “हरिद्वार विकास परिषद”

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व से पर्यटक आते हैं, ऐसे में शहर के विकास और शहर को सुंदर- व्यवस्थित बनाने को लेकर जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में आज एक बैठक ली गई। बैठक में शहर भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, साधु-संतों ,व्यापारियों और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक कर शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के सुझाव आमंत्रित किए। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा हरिद्वार विकास परिषद का गठन किया जा रहा है जिसमें शहर के हर वर्ग के चुनिंदा लोगों को रखा जाएगा जो लोग शहर के विकास के साथ साथ शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए अपने सुझाव देंगे और जो कार्य कराए जाएंगे उन पर निगरानी भी रखेंगे।

शुक्रवार को हरिद्वार के मेला नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक के बात पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि लंबे समय से महसूस किया जा रहा था कि जिले का हॉलिस्टिक डेवलपमेंट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काउंसिल को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि शहर के सुनियोजित और समग्र विकास में सभी की भागीदारी हो। इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर हरिद्वार विकास परिषद का गठन किया जा रहा है जिसके लिए आज पहली बैठक की गई और समाज के लगभग हर वर्ग को इस में आमंत्रित कर उनसे सुझाव मांगे गए हरिद्वार विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य शहर की तमाम समस्याओं के साथ-साथ शहर के सौंदर्य करण और समग्र विकास करना होगा हरिद्वार विकास परिषद द्वारा सुझाए गए सुझावों पर जो कार्य कराए जाएंगे उनका निरीक्षण भी हरिद्वार विकास परिषद द्वारा किया जाएगा और हरिद्वार विकास परिषद की बैठक में आवश्यकता अनुसार की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *