देहरादून। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद सबसे पहले चार धाम यात्रा में हुई मौतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की अब तक जो मौते यात्रा के दौरान हुई है उनकी जाँच की जानी चाहिए। क्यूंकि ये जाँच का विषय है। लेकिन साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने प्रखर ज्ञान का परिचय देते हुए कहा की मौत की वजह व्यक्ति के फेफड़ों का कमजोर होना भी हहो सकता है। क्यूंकि कोरोना के बाद ये सब दुष्प्रभाव देखने को मिले है। इसके अतिरिक्त पर्यटन मंत्री ने सभी यात्रियों को सलाह देते हुए कहा की वो जब भी यात्रा करे,कम से कम एक दिन जरुर रुक कर करे –जिससे उनका शरीर वहां के वातावरण में ढल सके।
चारधाम यात्रा के दौरान नही थम रहा मौतों का सिलसिला:–
अब तक 41 यात्री तोड़ चुके है अपना दम।
गंगोत्री धाम की यात्रा में 04 श्रद्धालू।
यमुनोत्री धाम की यात्रा में 14 श्रद्धालू।
केदारनाथ धाम की यात्रा में 15 श्रद्धालू।
बद्रीनाथ धाम की यात्रा में 08 श्रद्धालू गवा चुके है अपनी जान