हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने सबसे पहले भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन में प्रतिभाग किया जिसके बाद वे प्रेम नगर आश्रम में चल रही राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे जहां उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जिसके बाद मुख्यमंत्री कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े पहुंचे जहां उन्होंने अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी से मुलाकात ओर अखाड़े में स्थित भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद श्रीमद् रविंद्रपुरी ने कहा कि सरकार द्वारा हर की पैड़ी पर बनाए जाने वाले कॉरिडोर से धर्म नगरी हरिद्वार की भव्यता और बढ़ेगी साथ ही उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कॉरिडोर को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि बाहर से आए हुए व्यक्ति को इस तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात करने महानिर्वाणी अखाड़े पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान शिव का अभिषेक किया जिसके बाद उन्होंने संतो के साथ बंद कमरे में बैठक की बैठक के बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हर की पैड़ी कॉरिडोर को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहां की उक्त मामले के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा साफ कहा गया है कि कॉरिडोर को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के साधु-संतों व्यापारियों और आम नागरिकों की राय ली जाएगी जिसके बाद ही कोई कार योजना बनाई जाएगी उन्होंने कहा कि काशी में भी जिस तरह से कॉरिडोर का निर्माण हुआ है उसमें अखाड़े के मंदिरों का कुछ हिस्सा भी हटाना पड़ा है जिसको लेकर उन ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है और साधु संत इसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने कहा कि जहां पर भी कॉरिडोर का निर्माण हुआ है वहां से हटाए गए भवनों के मालिकों को सरकार की ओर से कंपनसेशन दिया गया है साथियों ने कहा कि बाहर से आकर अगर कोई व्यक्ति कॉरिडोर का विरोध करता है तो अखाड़ा परिषद उसको स्वीकार नहीं करेगा।
आपको बताते चलें कि किस से पूर्व पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार में हर की पेडी को लेकर बनाए जाने वाले कॉरिडोर पर सवाल उठाए गए थे।