हरिद्वार। हरिद्वार स्थित शांभवी धाम में शांभवी पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज की पावन उपस्थिति में दोनो धर्म योद्धा उत्तराखंड काली सेना प्रमुख स्वामी दिनेशानंद भारती जी महाराज और जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिज़वी ने रुद्राभिषेक करके भगवान का धन्यवाद ज्ञापित किया और हिंदू राष्ट्र के लिए आशीर्वाद माँगा ,विदित हो कि दिसम्बर में हुई धर्म संसद के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिज़वी को गिरफ़्तार कर लिया गया था 4 महीने की कठिन जेल के बाद तीन दिन पहले रिहा किया गया था और दिनेशानंद महाराज को डाडॉ जलालपुर में हुई घटना के बाद हिंदू महा पंचायत करने के लिए गिरफ़्तार किया गया फिर धर्म संसद के मामले में जेल भेज दिया गया था वो भी दो दिन पहले ही रिहा हुवे हैं । दिनेशानंद भारती जी महाराज और जितेंद्र नारायण त्यागी जी दोनो ने सभी हिंदुओं का धन्यवाद किया है जिसने साथ दिया उसका भी और जो टतस्ट रहे उनका भी और आभार उनका भी जो खड्यंत्र करके जेल भेजवाए ।
Related Articles
निरंजनी में गुरुकुल का निर्माण कर संतो को दी जाएगी धर्म-संस्कृति की शिक्षा
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी द्वारा दिए गए संन्यास प्रक्रिया पर बयान पर आज चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा किहमारे द्वारा इस प्रक्रिया के लिए एक बायलॉज तैयार किया जा रहा है जैसे ही वह बायलॉज तैयार हो जाएगा उसके बाद उसे अखाड़े के समक्ष रखा जाएगा के और […]
देहरादून में विजिलेंस ने मारा छापा, 28 लोगों के घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, लोगों में मचा हड़कंप
देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने दादूबास और टकाभरी गांव में छापा मारकर 28 लाेगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसमें अधिकतर लोग मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते पाए गए। कुछ लोगों ने कटिया डाली हुई थी। टीम को देखते ही लोगों ने घरों की छत पर पड़ी […]
मख्खन में फफूंद मामले में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर खाद्य सुरक्षा विभाग के छापा
हरिद्वार। हरिद्वार में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से खरीदे गए मक्खन में फफूंद लगी होने की शिकायत मिलने पर आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रिलायंस पॉइंट पहुंचकर छापेमारी की और सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिलायंस पॉइंट पर मिले सभी मख्खनो के पैकेट को सील करके जांच […]