Haridwar News Politics Uttarakhand

ज्ञानवापी पर अखिलेश के बयान से नाराज हुई अखाड़ा परिषद, कहा भगवान शिव से मांगे अखिलेश

हरिद्वार। ज्ञानवापी विवाद पर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने अखिलेश यादव के बयान पर नाराजगी दिखाई है और अखिलेश यादव से भगवान शिव से माफी मांगने की मांग करी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा की समाजवादी पार्टी को सिर्फ मुसलमानों के वोट ही नहीं मिलते हिंदुओं के वोट भी मिलते हैं इसी कारण हमें काफी दुख है अखिलेश यादव द्वारा इस तरह का बयान दिया गया

स्वामी रविंद्रपुरी का कहना है कि अखिलेश यादव पहले कहा करते थे कि उनको सपने में भगवान आते हैं मगर वह उन्हीं भगवान का अपमान कर रहे हैं साधु संत द्वारा हमेशा ही अखिलेश यादव का सम्मान किया गया है अगर वह हमारे देवी देवताओं का अपमान करेंगे तो हम उनको सम्मान नहीं देंगे क्योंकि जो भगवान का विरोधी है वह पूरी दुनिया का विरोधी हैअखिलेश यादव को हिंदू समाज और साधु-संतों से माफी मांगनी चाहिए इनका कहना है कि अखिलेश यादव द्वारा दिया गया बयान यह मुसलमानों को खुश करने के लिए है अब हिंदुओं को भी जागना चाहिए कि कौन सी पार्टी उनके लिए कार्य कर रही है साधु संतों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई जाए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आवाज को हमेशा उठाती है जो हमारे हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाता है वह भी एक मजाक ही बनकर रह जाता है 2024 में अखिलेश यादव भी एक मजाक बनकर ही रह जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *