हरिद्वार। राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त होना लोकतंत्र का हनन आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी कि लोकसभा से सदस्यता निरस्त होने पर इसे लोकतंत्र की हत्या बताया और इसकी कड़ी निंदा करते हुए लोकतंत्र में इतिहास का काला अध्याय बताया आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की कल जिस तरह निचली अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी जी को 2 वर्ष की अधिकतम कारावास की सजा सुनाई और आज सदन में राहुल गांधी की मोदी सरकार के इशारों पर सदस्यता खत्म कर दी गई इससे बड़ा लोकतंत्र का अपमान और कोई हो नहीं सकता जिस तरह आज देश की सर्वोच्च एसेंसिया सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं वह किसी से छुपी बात नहीं है 2024 में भाजपा का जाना तय है यह बात मोदी जी समझ चुके हैं और विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं जिस तरह दिल्ली में पोस्टर प्रकरण में 138 एफ आई आर दर्ज हुई और 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है उससे एक बात स्पष्ट है की 56 इंच की छाती वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री 56 इंच के पोस्टर से डर गए भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मानहानि मामले में अधिकतम कारावास की सजा हुई हो इससे स्पष्ट है कि भाजपा बुरी तरह घबरा गई है और लोकतंत्र की हत्या कर रही है
विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता निरस्त की गई उससे साफ स्पष्ट है कि यह राजनीति से प्रेरित है आज सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है देश की मोदी सरकार के पास 2024 लोकसभा चुनाव में जाने के लिए कोई ठोस काम नहीं है अडानी प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने पूरे देश को गिरवी रख दिया है आम आदमी पार्टी राहुल गांधी जी की सदस्यता निरस्त होने का पुरजोर विरोध करती है