हरिद्वार। आगामी 30 मई को सोमवती अमावस्या का स्नान है जिस को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा ट्रैफिक और नियंत्रण को लेकर हरिद्वार के मेला भवन में एक बैठक की गई। इससे पूर्व 15 मई को पूर्णिमा के स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पहुँचे थे जिसको ओर चारधाम यात्रा में पहुँच रहे लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस बार अमावस्या के स्नान पर भी लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक की गई। आगामी 29 की रात्रि से 30 मई की रात्रि तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आगामी 30 मई को सोमवती अमावस्या का स्नान है जिसमें लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुँचने की उम्मीद लगाई जा रही है जिसको लेकर आज हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बैठक मेला नियंत्रण कक्ष में आहूत हुई। बैठक के विषय में अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं आगामी 30 मई को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है जिस में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण और यातायात नियंत्रण को लेकर आज बैठक की गई। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान का तैयार कर लिया गया है जिसको 28 तारीख से लागू कर दिया जाएगा । साथ ही के 30 मई को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रखने की बात भी उन्होंने बताई।