देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति की सबसे बड़ी खबर, सामने आ रही है जिसमें उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। जिसके साथ ही उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कार्य करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा बनाई गई यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति में 5 सदस्य होंगे । जिसके लिए शासन की तरफ से कमेठी के गठन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है।
कमेटी में पूर्व जज रंजना देसाई को कमेठी का चेयरमेन बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रमोद कोहली,टैक्स पेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु गौड़,
को कमेटी के सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही दूंन विवि की कुलपति सुरेखा डंगवाल को भी सदस्य बनाया गया है।