Events Haridwar News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार ने लिया डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर द्वारा भारत के सविंधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ मनाई।
ज्वालापुर आर्यनगर स्थित चाणक्य शाखा स्थान पर स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए जिला सञ्चालक कुँवर रोहिताश ने बाबा साहेब को भाव पूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा अंग्रेजी हकूमत से देशवासियों को आजादी मिलने के बाद देश के सामने सबसे बड़ी चुनोती देश को एक ऐसा सविंधान देने की थी, जिसके अधीन देश का सुचारू रूप से संचालन हो सके। इसके लिए सर्व सहमति से बाबा साहेब की अध्यक्षता में सविंधान निर्माण समिति की गठन हुआ। बाबा साहेब ने सविंधान में सभी जाति, वर्ग,धर्म को सम्मान दिया। उन्होनें देश के सविधान में सभी के लिए एक जैसी व्यवस्था, देश के नागरिकों के लिए मौलिक अधिकारों के साथ साथ धर्म निरपेक्षता की मिसाल दी। जिला सञ्चालक ने बताया की डॉ. भीमराव जी के समाजिक समरसता के विचार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदर्श मानते हुए अपने प्रारम्भ से ही संघ में जाति व्यवस्था का विरोध किया। संघ में सभी स्वयंसेवक चाहे वह किसी भी जाति, वर्ग से आते हो सभी के साथ एक माँ की संतान के रूप में व्यवहार में लाते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जी ने तथा संचालन सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत ने किया।
इस मौके पर बस्ती प्रमुख सुशील, बस्ती प्रमुख राजवीर, ऋतिक, ऋषभ, सतेंद्र ,कुलदीप, संदीप, विनोद आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *