मसूरी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी में रोटरी क्लब के सहयोग से 10वा कुलदीप राज सहानी रक्त दान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुचे। उन्होने रक्तदाता को शुभकामनाये देते हुए कहा कि रक्त दान करना सबसे बडा दान है वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस भारी मतों से जीतने जा रही है कांग्रेस चंपावत उपचनाव मजबूती से लड़ रही हैं और यह जीत कांग्रेस की जीत का नहीं है लोकतंत्र की जीत का है। भाजपा को एक चपत तो लगनी चाहिए और अगर चंपावत उपचुनाव में भाजपा को चपत नहीं लगी तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज एक और पाप कर दिया है जो बजट सत्र गैरसेंड में होना था वह अब देहरादून में होने जा रहा है उन्होंने इसको विधानसभा की अवमानना बताया है उन्होंने कहा कि वह अपने विधायक दल के नेता और विधायकों से आग्रह करेंगे विधानसभा में भाजपा सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाये। उन्होंने कहा कि भाजपा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कमजोर बता रही है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मां दुर्गा के समान है उन्होंने कहा कि महिला कभी भीमसेन नहीं होती है परंतु महिला का आत्म बल उसको दुर्गा का रूप देता है और चंपावत की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी भी भाजपा रूपी अलोकतांत्रिक शक्ति के लिए दुर्गा के समान है उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर इस को निराशा के 8 साल बताया। उन्होने कहा किं जिस तरीके से 8 साल में लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं को समाप्त किया जा रहा है भारत ने आजादी की लड़ाई लड कर लोकतांत्रिक संस्थाओं को खडा किया था जिसको मोदी सरकार समय.समय पर नष्ट करने का काम कर रही है जो चिंता का विषय है ।
Related Articles
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
5वें चरण के मतगणना परिणाम 1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 10662 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 15823 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 274 नवल खाली-निर्दलीय.- 365 नोटा – 80 कुल वोट -2791 ➡️ 5वें चरण के बाद लखपत बुटोला 1677 मतों से आगे चल रहे है।
Uttarakhand: मुख्य सचिव ने केदारनाथ में इंफ्रास्ट्रक्चर के पुननिर्माण आंकलन के दिए निर्देश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ में आपदा से क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण तथा भविष्य में आपदा से बचाव हेतु भारत सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग हेतु प्रभावित विभागों को तत्काल आंकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन विभाग से क्षतिग्रस्त हेलीपैड्स का आंकलन, आपदा प्रबंधन विभाग से […]
आँखों की सुरक्षा, अपनाएं ये उपाय
नेत्र-स्नान:- आँखों को स्वच्छ, शीतल और निरोगी रखने के लिए प्रातः बिस्तर से उठकर, भोजन के बाद, दिन में कई बार और सोते समय मुँह में पानी भरकर आँखों पर स्वच्छ, शीतल जल के छींटे मारें। इससे आँखों की ज्योति बढ़ती है। ध्यान रहे कि मुँह का पानी गर्म न होने पाये। गर्म होने पर […]