Education Haridwar News Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली दीया राजपूत का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया सम्मानित

हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में पहले स्थान पर आकर टॉप करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की 12 वीं की छात्रा दीया राजपूत पर हर कोई फख्र महसूस कर रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में दीया राजपूत को माता की चुनरी उड़ाकर सम्मानित किया और मां मनसा देवी का चित्र भेंट की। सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए प्रेरित करते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर दीया राजपूत ने पूरे प्रदेश में टॉप कर हरिद्वार का मान बढ़ाया है। दीया की इस सफलता से हर कोई बेहद प्रसन्न है। सामान्य परिवार से आने वाली दीया ने राज्य में टॉप कर हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियां तो देवी का रूप होती हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाएं और आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि दीया राजपूत का सपना जरूर पूरा होगा। वह एक होनहार और मेहनती बच्ची है। मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी पढाओ, बेटी बचाओ की मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है। दीया जैसी बच्चियों पर हमें गौरव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *