प्रदेश में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल लोकसभा चुनाव के कारण रोके जा सकते हैं। विभाग की चिंता देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और नैनीताल के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की है अब विभाग की तरफ से शासन को लिखे लेटर भेजा गया है कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए इन स्टेडियमों को लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित न किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो खेल लटकने की संभावना है ।
आपको बतादें कि अगली साल प्रदेश में अक्टूबर-नवंबर 2024 में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर और गुलरभोज में खेलों आयोजन है। खेलों के आयोजन को लेकर विभाग की तरफ से पिछले काफी समय से तैयारियां जारी है।
खबर ये भी है कि इस कारण जल्द ही दिशानिर्देश जारी करने को विभाग को बोला गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है मुख्य सचिव ने इस मसले पर चुनाव आयोग के साथ जल्द बैठक की जा सकती है।