रुड़की क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का जोरदार स्वागत हुआ। इससे पूर्व मदन कौशिक एटूजेड आटोमोबाइल पहुंचे जहां उनका ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री धीर सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। 2024 में भाजपा की बड़ी जीत के लिए कार्यकतार्ओं को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में फिर से हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जीतकर आएगा और मोदी के हाथों को मजबूत करेगा उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह से विकास कार्यों की लहर है ऊन विकास कार्य को देखते हुए प्रदेश की जनता फिर से 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार लाने का काम करेगी। वहीं पत्रकारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मदन कौशिक को पुस्तकालय मामले में मिली राहत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका कार्य सिर्फ अपनी निधि से क्षेत्र की जनता के लिए जनहित में विकास कार्य करना है जिसके लिए उन्होंने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में पुस्तकालय बनाने के लिए बिल्डिंग तैयार करवाई थी और उसका रखरखाव स्थानीय निकाय प्रशासन का है साथ ही उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका डाली गई थी उसका जवाब स्वयं कोर्ट के द्वारा उन्हें मिल गया है। साथी 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हरिद्वार से भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही है यदि भाजपा उन्हें टिकट देगी तो निश्चित रूप से वह भाजपा को यहां से जीत दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर सुशील त्यागी, मास्टर नागेंद्र सिंह, पवन तोमर, संजय त्यागी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्यागी, हरपाल सैनी, प्रवेश दीवान, सुबोध शर्मा जेपी शर्मा, सुबोध नेगी, विकास पाल, आकाश गोयल, आदेश गुप्ता, रजत गुप्ता, ध्रुव गुप्ता कमल सैनी, सचिन कश्यप, अतुल त्यागी, जितेंद्र सैनी, आदित्य रोड, प्रदीप पाल, ललित पाल, प्रधान एब्लिस रोड, मयंक पाल, ठाकुर चंदन सिंह, संजय जगदंबा, अनुज जैन, राजेंद्र नागपाल, मनमीत सिंह बेदी, कद धीमान आदि मौजूद रहे।
Related Articles
ज्ञानवापी पर मोहन भागवत के बयान पर संतो ने जताई नाराजगी, कहा इस तरह के बयान हिंदुओं की आस्था को पहुंचाती है ठेस
हरिद्वार। ज्ञानवापी विवाद में रोज अलग-अलग बयान व्यक्ति विशेष के आ रहे हैं इसी कड़ी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते. हमें रोज एक मस्जिद में शिवलिंग को क्यों देखना है? […]
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की गाइड लाइन के अनुसार 19 मार्च से सीनियर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन
हरिद्वार, 4 मार्च। सीनियर जिला क्रिकेट का आयोजन 19 मार्च से किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की गाईडलाईन के अनुसार 19 मार्च से जनपद के विभिन्न खेल मैदानों पर सीनियर जिला क्रिकेट आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता […]
कल पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे . वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।योजनाओं पर भी विमर्श करेंगे। अटल आवासीय विद्यालयों के शुभारंभ के लिए भी वह प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध कर सकते हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत तेजी […]