Uttarakhand

मौसम अपडेट(देहरादून) 28 अगस्त तक मौसम की ताजा जानकारी. 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी ।।

: देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर 28 अगस्त तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत उत्तरकाशी.चमोली और रुद्रप्रयाग में अभी 25 अगस्त तक येलो अलर्ट में मौसम विभाग ने जनपद को रखा है तथा 26 व 27 और 28 अगस्त तक इन जनपदो में वर्षा के कोई भी लक्षण होते हुए नहीं दिख रहे हैं .वही टिहरी गढ़वाल को मौसम विभाग ने 24 एव॔ 25 तथा 26 और 28 अगस्त को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखकर बरसात की संभावना जताई है. जबकि देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक येलो अलर्ट रखा गया है। जनपद पिथौरागढ़ की बात की जाए तो 24 से 26 अगस्त तक येलो अलर्ट है साथ ही 27 अगस्त को यहां मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग कर रहा है वहीं 28 अगस्त को फिर मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ को येलो अलर्ट की श्रेणी में जगह दी है बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत और नैनीताल जनपद गुरुवार से लेकर सोमवार तक येलो अलर्ट की श्रेणी में रखे गए हैं वहीं उधमसिंह नगर और हरिद्वार भी 26 अगस्त तक येलो अलर्ट में रखा गया है साथ ही उधम सिंह नगर और हरिद्वार को 27 अगस्त के दिन फिर शुष्क श्रेणी में रखने के बाद 28 अगस्त को इन दोनों जनपदों में येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की बात मौसम विभाग ने कही है इस दौरान मौसम विभाग ने 24 से 28 अगस्त तक येलो अलर्ट में रखे गए जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा गर्जन आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग बाधित होने तथा निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति से भी इनकार नहीं किया है ऐसी स्थिति में लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत मौसम विभाग ने जताई है। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुमाऊँ-मंडल के जनपदों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गढ़वाल मंडल के जनपदों में कोई उल्लेखनीय मौसम की स्थिति नहीं बनने की बात मौसम विभाग ने की है मौसम विभाग ने दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत गुरुवार को किच्छा में 12 डीडीहाट में 14 गंगोलीहाट में 09 लोहाघाट में 06 देवीपुर में 05.5 तथा चंपावत में 04 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *