हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित की गई अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का दावा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अब युवाओं के भविष्य के साथ छल करने की योजना सरकार ने बनाई है. अग्निवीर योजना को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के साथ धोखा है केवल 4 महीने का रोजगार दे करके फिर पूरी जिंदगी युवा क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना को तुरंत वापस लेकर पूर्णकालिक रोजगार वाली योजना घोषित की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धोखा नहीं होने देगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पहले से ही केंद्र सरकार केवल जुमलो की सरकार साबित होती रही है अब अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से छल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अग्निवीर योजना को महज ढकोसला बताया और इसे वापस लेने की मांग की. प्रांतीय नेत्री हेमा भंडारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को बरगला रही है हकीकत यह है कि सरकार के पास युवाओं के लिए कोई बेहतर योजना नहीं है इसलिए महज 2024 का लोकसभा चुनाव सामने देख कर सरकार ने अग्निवीर योजना का झुनझुना थमाने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ अनदेखी नहीं होने देगी इस दौरान संजू नारंग मास्टर चाँदमल नवीन मारिया कोमल चौहान रवि चौहान संदीप कुमार टिंकूकुमार अशोक गुप्ता ओर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
(हल्द्वानी) अब एसएसपी ने जारी किया यह नया आदेश. लगा दी इन कर्मचारियों की यहां ड्यूटी।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था के कारगर क्रियान्वयन को देखते हुए अब एक नई पहल करते हुए नया आदेश जारी किया है जिसके तहत। अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी की लगेगी यातायात […]
सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किये जाने के संबंध में जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर […]
उत्तराखंड के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
डेस्क न्यूज़। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र कपकोट अंतर्गत इंटर कॉलेज कर्मी के निकट 10 किमी गहराई में था।