Uncategorized

अतिक्रमण अभियान के दोरान हाथ में हथौड़ा ले व्यापारियों को धमकाने पहुँचा सरकारी कर्मचारी

हरिद्वार। हरिद्वार में इन दिनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा है वहीं इसी बीच एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें अतिक्रमण हटाते हुए एक ठेली वाले से गलती से सरकारी वाहन जिस पर उत्तराखंड सरकार अनुबंधित लिखा हुआ है उस पर ठेली लग जाती है जिसके बाद उसका ड्राइवर उस ठेले वाले से ऐसे व्यवहार करता है मानो उसने कौन सा गुनाह कर दिया हो।

ठेली वाले के बार-बार कहने के बावजूद भी है यह ठक्कर पहले से लगी हुई है ड्राइवर मानने को तैयार नहीं होता और हथोड़ा लेकर उसके पीछे घूमता रहता है और गाली गलौज करता रहता है ठेली वाले के बार-बार कहने के बावजूद भी ड्राइवर नहीं मानता और नुकसान की भरपाई करने को कहता है इसी बीच मीडिया को देख जैसे तैसे बात शांत होती है लेकिन फिर ड्राइवर वहा से हटकर उस ठेली वाले के पास चला जाता है और उसकी थैली को उठाने की धमकी देने लगता है इतना कुछ होने के बाद भी वह ठेली वाला असहाय होकर बस माफी ही मांगता रहता है। जबकि उसकी कोई गलती ही नही थी।

वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कितना सक्रिय है और आम जनता को कितना परेशान कर रहे हैं जिस तरह से यह वीडियो में एक ठेली वाले के साथ सिर्फ एक सरकारी विभाग का ड्राइवर होने की धौस दिखाई जाती जा रही है और उस ठेली वाले के साथ अभद्रता की जाती है उसे तो सिर्फ और सिर्फ यही लगता है कि यह अतिक्रमण अभियान सिर्फ और सिर्फ गरीब असहाय लोगों के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *