हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में हुई रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 17 जून को लूटपाट के दौरान दो दोस्तो ने मिलकर रिक्शा चालक की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के वक्त रिक्शा चालक के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाला 12 साल का बच्चा भी मौजूद था जिसे, दोनो आरोपी जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि इसके दूसरे साथी सागर को लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध चाकू रखने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कनखल थाने में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नशे की लत पूरा करने के लिए दोनो आरोपियों ने 19 जून को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रिक्शा किराए पर ली और उसे गंगा में लकड़ियां पकड़ने का बहाना बनाकर कनखल स्थित शमशान घाट के जंगल में ले गए। दोनो ने मौका देखकर रिक्शा चालक रोहित की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गंगा में बहा दिया। दोनो आरोपी रिक्शा चालक चालक के साथ गए 12 साल के बच्चे को वही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र की सूचना पर जियापोता गांव निवासी आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उसके पास से मृतक का रिक्शा और मोबाइल भी बरामद हुआ है। जल्द ही लापता बच्चे की तलाश भी कर ली जाएगी।
Related Articles
राजधानी देहरादून की सरज़मीं पर आज सितारे उतरेंगे जी हाँ आज शुक्रवार से दून में तीन दिवसीय उत्तराखंड की प्रतिभा को नई पहचान देने के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसके अलावा आंगन बाजार में खरीदारों को भी बाजार मिलेगा। आगामी 24 तारिख तक चलने वाले इस फेस्टिवल उत्तराखंड की प्रतिभा को नई […]
उप महालेखा परीक्षक श्री के० श्रीनिवासन की अध्यक्षता में शनिवार को डाम कोठी में नदी तल खनिज के संबंध में बैठक आयोजित हुई
हरिद्वार: श्री के0 श्रीनिवासन, उप महालेखापरीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को डामकोठी में नदी तल खनिज निष्कर्षण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों ने उप महालेखापरीक्षक को नदी तल खनिज निष्कर्षण/उत्खनन की सारी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खनन की अनुमति देने के […]
मिनी बैंक के मालिक के साथ हुई लूट का खुलासा
घटना का विवरण- दिनांक 15.10.2022 को वादी विनोद कुमार पुत्र स्व0 श्री हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौगला हरिद्वार के द्वारा थाना कार्यालय आकर तहरीर दी कि दिनांक 14.10.2022 को साँय 08 बजे मे अपने पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से अपने घर अतमल पुर बोंगला वाया पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी […]