हरिद्वार। थाना जीआरपी हरिद्वार को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब थाना जीआरपी द्वारा पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे सांसी गैंग के 15000 रुपए के इनामी अपराधी को जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद धर दबोच लिया। जिसके बाद एसएससी जीआरपी और डीआईजी जीआरपी द्वारा पुलिस टीम को इनाम घोषित किया गया है।
जीआरपी हरिद्वार द्वारा पकड़े गए इनामी अपराधी राजा सांसी उर्फ राजवीर को पकड़े जाने के बाद मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी जीआरपी अरुणा भारती द्वारा बताया गया कि सन 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट हुई थी। जिसमें जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अभियुक्त 6 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी फरारी के कारण उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपराधी पर ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था। जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत कर शातिर अपराधी राजा सांसी को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बस अड्डे से 6 जुलाई 2022 को धर दबोचा गया। एएसपी अरुणा भारती ने बताया कि अपराधी के पकड़े जाने से जहाँ 2016 में यात्रियों के साथ हुई घटना तो खुली ही है, वही अब पकड़े गए इनामी अपराधी से अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।