हरिद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने ए.एस.पी.रेखा यादव को शिकायती पत्र देकर मां काली पर विवादित बयान देने वाली तृणमृल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। मां काली पर सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान से करोड़ों धर्मावलम्बियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को तत्काल महुआ मोइत्रा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं समाजसेवी विश्वास सक्सेना ने कहा कि हिन्दु देवी देवताओं का अपमान कर सनातन धर्म को ठेस पहुंचायी जा रही है। पूरी दुनिया सनातन धर्म को अपना रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर विवादित फिल्मों के निर्माण पर रोक लगनी चाहिए। मां काली करोड़ों हिन्दुओं की आराध्या हैं। सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर विवादित बयान को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज करना चाहिए। इस दौरान सुधीर शर्मा, अंकित राठौर, रेणु शर्मा आदि शामिल रहे।
Related Articles
हरिद्वार ग्रामीण से बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार दर्शन शर्मा का टिकट काटा और अनुपमा रावत के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद यूनुस अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा
हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को अन्तिम तिथि को सुबह 11.00 बजे से ही राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का नामांकन प्रपत्र या नामांकन के लिये आना प्रारम्भ हो गया था।आज 11 विधान सभा क्षेत्रों […]
बूथ और शक्ति केंद्र का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत:मदन कौशिक
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की मध्य हरिद्वार मंडल की मंडल कार्यसमिति की बैठक शुभारंभ वेंकट हॉल में संपन्न हुई बैठक मैं बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है और भारतीय जनता पार्टी का बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है […]
Uttarakhand: परिवार पहचान पत्र की ईएफसी सम्पन्न, मुख्य सचिव ने दिए डाटा सिक्योरिटी के निर्देश
मुख्य सचिव राधा रतूडी ने परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में इस प्रोजेक्ट के बजट को अनुमोदन दिया। मुख्य सचिव ने नियोजन विभाग को परिवार पहचान प्रोजेक्ट के वेंडर चयन के लिए एक माह की टाइमलाइन दी है | उन्होंने इस संबंध में डाटा सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देने […]