हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़ा के सभागार में घोषणा करते हुए बताया कि मां कामाख्या मंदिर गुवाहाटी की साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि जी को 25अगस्त को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार में विधि विधान और पूजा अर्चना कर महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज बताया कि साधिका साध्वी संजनानंद गिरि जी से लगभग 4 वर्ष पूर्व कामाख्या मंदिर में भेंट वार्ता हुई थी उस दौरान माताजी ने अपनी इच्छा निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनने की प्रकट की ओर आज गुवाहाटी से चलकर हरिद्वार पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंची है। साधिका साध्वी संजनानन्द गिरि मां कामाख्या की साधक है साध्वी जी का दतिया मध्यप्रदेश मे स्कूल और आश्रम का निर्माण की रूपरेखा को धरातल पर उतारा जा रहा है। श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को हरिद्वार अखाड़े में पंच परमेश्वर और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर के समक्ष विधि विधान और परंपराओं से साध्वी संजनानंद गिरि को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा और इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन।साध्वी संजनानंद गिरि ने बताया कि एम ए की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत मां कामाख्या की साधना करते हुए लोक कल्याण की भावना से अपना समूचा जीवन अखाड़े को समर्पित करना चाहती हु। उन्होंने कहा कि साध्वी संजनानन्द गिरि ने कहा कि अखाड़े की परंपराओं में रहकर देश और समाज का कल्याण किया जा सकता है।
Related Articles
कनखल व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग नही मानी गई तो होगा आंदोलन:: संजीव चौधरी
हरिद्वार। आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक कनखल मे आहूत की गई बैठक मे सरकार से माँग करी गई की कनखल की अनेक समस्याओ के हल करने की माँग करी अन्यथा आंदोलन की घोषणा की गई व साथ ही कनखल मे जल्दी ही व्यापार मण्डल की टीम बनाने का निर्णय हुआ है कनखल में […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और उनकी माताजी हीराबेन के खिलाफ अपमानजनक बयान बाजी करने पर आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल ईटालिया के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार में ज्यूडशल मजिस्ट्रेट (2) की कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है, यह परिवाद जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत एक […]
हिमाचल तबाही : भूस्खलन से 36 की मौत, कई शव दबे
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बारिश जारी है , जगह जगह तबाही का मंजर है. राज्य जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन से अब तक 36 लोगों की मौत हुई है बाकी कई लापता बताए जा रहे है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक़, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हैं। कालका-शिमला […]