Haridwar News Uttarakhand

तैरकर गंगा पर कर रहे कांवड़ियां तेज़ बहाव में बहा, जलपुलिस ने बचाया

हरिद्वार। कावड़ मेला शुरू हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है कि आज ही कावड़ियों की डूबने की घटना सामने आने लग गई है ताजा मामला पंतद्वीप पार्किंग के पास के घाट का है जहां रावतपुरा आश्रम के पास से कुछ कांवरियों ने गंगा नदी पार करनी चाहिए दो युवकों ने तो गंगा नदी पार कर ली लेकिन एक युवक डूबने लगा लेकिन हरिद्वार जल पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गयी ।
आपको बता दे कि जल पुलिस के गोताखोर सनी कुमार ओर विक्रांत की तत्परता से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा से साहिल की जान जान बच गई

जल पुलिस के गोताखोर सनी ने बताया कि जब हमने युवक को गंगा से बाहर निकाला तो उसने बताया कि हम कुछ दोस्त गंगा में नहा रहे थे उसके बाद हमने आपस में तय किया कि अब हम नदी पार करके पंतद्वीप पार्किंग से रावतपुरा आश्रम के घाट पर पहुंचेंगे मेरे दोनों साथियों ने तो नदी पार कर ली लेकिन मैं डूबने लगा जिसके बाद पुलिस की तत्परता के कारण साहिल बच पाया वहीं युवक को बचाते हुए हरिद्वार पुलिस की वीडियो भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *