सावन का महीना शुरू ही होने जा रहा है। इस माहौल में कांवड़ यात्रा की तैयारियां हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन ने फल विक्रेताओं, रेस्तरां मालिकों या खाने-पीने का सामान बेचने वालों के लिए एक निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत दुकानों, फल के ठेले आदि पर विक्रेता का नाम लिखना अनिवार्य होगा। प्रशासन के इस निर्देश पर सियासत गर्म है। गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
अख्तर ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘मुजफ्फरनगर यूपी पुलिस ने निर्देश दिया है कि निकट भविष्य में किसी विशेष धार्मिक जुलूस के मार्ग पर सभी दुकानों, रेस्टोरेंट और यहां तक कि वाहनों पर मालिक का नाम प्रमुखता से और स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना चाहिए। आखिर क्यों?’