उत्तराखंड के एक शख्स ने विदेश में होटल खोलकर दौलत तो खूब कमाई मगर उसे वारिस के तौर पर बेटे की चाहत थी। ऐसी सनक सवार हुई कि दो शादियां और दो लिव इन रिलेशन बनाने के बाद भी बेटा किसी से नहीं हुआ। एक लिव इन पार्टनर ने जब उसकी चौथी बेटी को जन्म दिया तो उस शख्स ने उससे भी दूरी बना ली। फिर उसकी सनक इतनी बढ़ गई की वो अब वीडियो कॉल करके कभी छत से कूदने की धमकी देता है तो कभी हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने के लिए डराता है। इन हालात में लिव इन पार्टनर ने राज्य महिला आयोग में गुहार लगाईं और उन्हें उसके सिरफिरे पार्टनर की प्रताड़ना से छुटकारा दिलाया जाए। उन्हें गुजारा भत्ता और संपत्ति में अधिकार दिलाया जाए। बताया है कि उसकी पहली तलाकशुदा पत्नी और उनकी दो बेटियों के साथ रहती है। उन्हें देहरादून के अच्छे इलाके में बंगला-गाड़ी दी हुई है, लेकिन समय बीतने के साथ उन्हें बुरी तरह मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उसके पार्टनर ने दूसरी शादी की थी, जो उसके साथ विदेश में है, लेकिन उससे भी बेटी है। तीसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था, जिसका कोई अता-पता नहीं है। फिर उन्हें चौथी पार्टनर बनाया, लेकिन उनसे भी बेटी होने पर दूरी बना ली। आयोग की सदस्य सचिव उर्वशी चौहान, विधि अधिकारी दयाराम भी मौजूद थे। सुनवाई के लिए अगली तारीख लगाई गई है।यूसीसी लागू होने पर लिव इन रिलेशन में रहने वालों के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो जाएगा।
Related Articles
गोरखपुर में हुआ हमला शुरुआत,आने वाले समय मे हमारे मठ-मंदिर सुरक्षित नहीं:: स्वामी आंनद स्वरूप
हरिद्वार। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को मुर्तजा अब्बासी ने धारदार हथियार लेकर घुसने का प्रयास किया था. इस दौरान उसे रोके जाने पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से PAC के 2 जवानों को घायल कर दिया गया था. मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. पुलिस […]
निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई की छड़ी, होदा-सिंहासन पहुंचा
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई का सामान प्रयागराज से हरिद्वार पहुंच गया। जिसमें श्री छड़ी, श्री होदा, श्री सिंहासन आदि लाया गया है।एसएमजेएन पीजी कॉलेज के मैदान में रमता पंचों के लिए बन रही छावनी का पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी व श्री आनंद अखाड़ा के श्रीमहंतो ने अवलोकन किया। अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी […]
प्राध्यापक किसी छात्र-छात्रा को अमूल्य उपहार दे सकता है तो वह उसका करियर व रोजगार:: डॉ बत्रा
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज बाल दिवस के अवसर पर करियर काउसिंलिंग सैल की ओर से यह निर्णय लिया गया कि बाल दिवस 14 नवम्बर, 2022से महाविद्यालय में प्रति सप्ताह करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण तथा अन्य वाह्य विषय विशेषज्ञों से युवाओं को अपने करियर चुनने तथा […]