हरिद्वार। कांवड मेला क्षेत्र में शिवभक्त कांवडियों का अपार जनसैलाब उमड़ रहा है अब सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र कांवडियों से ही भरा हुआ है। डाक कांवड़ के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र में डाक कांवडियों की लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, बाल्मिकी चौक, ललतारा पुल, अपर रोड, बिड़ला घाट, चण्डी चौक, रोड़ी बेलवाला विष्णु घाट, गौ घाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित क्षेत्रों के जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सभी डाक कांवडियें हरिद्वार से प्रस्थान न कर जाये तब तक सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहेेंगे क्योंकि सम्पूर्ण कांवड़ काल के दौरान यह समय सबसे संवेदनशील है, इस समय थोड़ी से भी असवाधानी बडा विकराल रूप ले सकती है इसलिये हमें और अधिक तत्परता से अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जिलाधिकारी ने सी0सी0आर0 टावर से भी कांवड मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि इस समय हरकी पैडी के आस पास का क्षेत्र तो संवेदनशील है ही परन्तु अब डाक कांवडियों की अपार भीड़ अपने अपने गंतव्य स्थानों पर प्रस्थान कर रही है, इन सभी क्षेत्रों केे मजिस्ट्रेटों की और अधिक जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर ही रहते हुए कोई भी समस्या यदि होती है तो उसका समय रहते हुए अपने विवेेक से निस्तारित करने का प्रयास करें तथा वस्तु स्थिति उच्च अधिकारियों को तुरन्त अवगत कराते रहें। जिलाधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ डाक कांवड की सुचारू व्यवस्था के लिये समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने गंगा के विभिन्न घाटों पर कांवड़ियों के पुलों से कूदने एवं अधिक जल प्रवाह में स्नान नहीं करने की चेतावनी देते हुए शिवभक्त कांवड़ियों को सुरक्षित घाटों पर स्नान करने के लिये प्रेरित करने हेतु रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि वे समय समय पर माइकिंग कराते रहें तथा बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल भी मुस्तैदी से सभी घाटों पर नजर बनाए रखें जिससे समय रहते हुए कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुधियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा एवं रेडक्रास सचिव/जोनल मजिस्ट्रेट डा0 नरेश चौधरी भी उपस्थित रहे।
Related Articles
27 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट
हरिद्वार। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः7 बजकर10 मिनट को खुलेंगे मई को पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में राजपुरोहितों ने महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर धाम के […]
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर शारदा नदी घाट का किया बाढ़ निरीक्षण
नितिन राणा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत आदि शक्ति मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य एवं घस्यारा मंडी के समीप निर्माणधीन तटबंध सहित विभिन्न विकास कार्यों के […]
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने गंगा दशहरा पर किया विशेष पूजन
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गंगा दशहरा पर में गंगा में दुग्धाभिषेक कर पूजन व स्नान कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर में श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरण किया।इस […]