आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। आज मंगलवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान हुआ और हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। उधर स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। महिला टी20 विश्व कप इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला छह अक्टूबर को खेला जाएगा।टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस की जांच होगी। अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त है, ऐसे में श्रेयंका के फिट होने की उम्मीद है। यह धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर अपना दिन होने पर किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखती है।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ता को दी बड़ी राहत
सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के 10 दिन के भीतर शासनादेश जारी मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिनांक 16 सितम्बर, 2024 को की गयी घोषणा के क्रम में राज्य के घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत टैरिफ में सब्सिडी प्रदान करने […]
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय बनेंगे किंग मेकर
जिला पंचायत बोर्ड पर पहली बार भाजपा का भगवा झंडा फहराया जाएगा अभी तक 5 चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष को कुर्सी पर बसपा तीन बार तो सपा और कांग्रेस का एक एक बार कब्जा रहा है इस बार सबसे अधिक सीटें जीतने वाले भाजपा जिला पंचायत बोर्ड बना सकती है जनपद हरिद्वार पंचायत बोर्ड […]
दुखद दुर्घटना पौड़ी जा रही बारातियों की बस खाई में गिरने से लगभग 20 से अधिक बारातियों की हताहत होने की खबर रेस्क्यू जारी
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में एक बस कीदुर्घटना हो गई है बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक बाराती लगभग सवार थे हादसे सिमरी गांव के पास हुआ बीरोंखाल के श्रेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि यह जगह बेहद दुर्गम है और घटनास्थल पर पूर्वी ना नयार नदी से आसानी […]