Haridwar News Uttarakhand

एम्बुलेंस का इंतजार कर रही गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

हरिद्वार। एक महिला द्वारा देर रात्रि सड़क पर बच्चे को जन्म दिये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में महिला द्वारा जन्म दिये गए नवजात बच्चे को एंबुलेंस में लेकर जाते हुए दिखाया जा रहा है, दरअसल ये वीडियो हरिद्वार में ब्लड बैंक के नजदीक का है और लगभग रात्रि 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है , वीडियो में दिखाए गए जच्चा और बच्चा दोनों को महिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है जहां दोनों स्वस्थ है, बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चे और पति के साथ बिहार जाने के लिए देहरादून से हरिद्वार आई थी और हरिद्वार में उसे परेशानी होने लगी तब वह सड़क पर बैठ गई और जब तक एंबुलेंस आती तब तक उसकी डिलीवरी हो गई।महिला और उसका परिवार मजदूरी करने वाला है ।

महिला हॉस्पिटल में जनरल वार्ड में भर्ती नवजात को जन्म देने वाली महिला रीना का कहना है कि बच्चे का जन्म सड़क पर हुआ है कि हम लोग आ रहे थे ,परेशानी हुई तो हम बैठ गए वहीं पर बच्चा हो गया, एंबुलेंस को बुलाया था बाद में एंबुलेंस आया तो वह लेकर हॉस्पिटल आयी, रीना का कहना है कि उसका पति राजमिस्त्री है और उसका नाम रामबाबू है , रीना ने बताया कि वह देहरादून से आए थे और बिहार जाएंगे सोच कर आए थे ,हरिद्वार में आए तब यह बच्चा हो गया यही सड़क पर पास में सड़क पर हुआ बच्चा।

महिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता का कहना है कि मेरे संज्ञान में तो केवल इतना मामला है कि एक महिला थी और जच्चा और बच्चा दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट रात को करीब ढाई तीन बजे हुए थे और उनको दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था सारी जांच कराई गई और यह बताया गया था कि उनका कहीं बाहर बच्चा हुआ है, यह बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पूरा एड्रेस यह महिला अभी बता नहीं पाई है कहां की रहने वाली है ,वर्तमान में इनका कोई है नहीं ,जैसे उनका कोई जान पहचान वाला आएगा तो पूरी जानकारी लेकर आपको बताएंगे ,उसने ऐसा कुछ नहीं बताया कि वह इतना बताया कि बाहर बच्चा हुआ है और जिस समय वो आई थी तो थोड़ा कॉन्शियस नहीं थी अब इलाज के बाद दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं मां बच्चे अब उनसे पूछ कर पता करेंगे कि कहां के रहने वाले हैं, क्या करती है या उसका फैमिली का कोई आ जाएगा उससे पूरी जानकारी ले पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *