कोटद्वार। कोटद्वार मालन नदी में हो रहे खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये पहली बार एक साथ 6 टैंकरों मय खनन सामग्री के पकड़ा। लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में बहने वाली मालन नदी में अबैध खनन की शिकायत वन संरक्षक शिवालिक वृत राजीव धीमान व कोटद्वार विधायक एवम् विधानसभा अध्यक्ष को भी थी।
वन संरक्षक शिवालिक वृत कोटद्वार दौरे पर आने के बाद वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। वन नियुक्ति लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने दिनकर तिवारी ने बताया की क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध पातन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।