Rishikesh

बच्चों की हर बीमारी का इलाज अब एक ही जगह, AIIMS ऋषिकेश में सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड तैयार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार एक  ही जगह हो सकेगा। यहां सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड बनकर तैयार हुआ है। वार्ड में बच्चों का उपचार शुरू कर दिया गया है। एम्स प्रशासन इस वार्ड का विधिवत संचालन शुरू करने जा रहा है।

एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह पूर्व में पीजीआई के पीडियाट्रिक पल्मोनरी विभाग में प्रोफेसर रहीं हैं और पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चों की विभिन्न गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए एडवांस सेंटर स्थापित है। इसी तर्ज पर प्रो. मीनू सिंह ने एम्स ऋषिकेश में भी सेंटर फाॅर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की योजना बनाई थी, जो अब धरातल पर उतर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *