Education Haridwar News Uttarakhand

स्नातक प्रथम में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थियों को आनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु 5 ओर 6 अगस्त को अन्तिम अवसर: डाॅ. बत्रा

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम में प्रवेश हेतु जिन प्रवेशार्थियों का अभी तक किसी कारणवश आनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये थे, काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी के निर्देशानुसार ऐसे प्रवेशार्थियों को प्रवेश पंजीयन हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे सम्बन्धित प्रवेशार्थी अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन 05 अगस्त और 06 अगस्त, 2022 तक काॅलेज की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेशार्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनकेे द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र भरने में समस्त प्रमाण-पत्र अपलोड किये गये हैं, जैसे शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, एन.एस.एस., एन.सी.सी., खेलकूद और एंटी रैगिंग प्रमाण-पत्र आदि, जो भी लागू हो। उन्होंने ने बताया कि उत्तराखण्ड के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों को प्रवेश से पूर्व अपना पुलिस वैरिफिकेशन प्रमाण पत्र भी अपलोड़ करना होगा।
प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन में फीस पेंडिंग अथवा कोई अन्य त्रुटि हो तो उसे भी अविलम्ब ठीक करवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *