नितिन राणा हरिद्वार। सरसंघचालक मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हुए हैं, आज उन्होंने श्री प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा निर्मित दो गंगा घाटों का लोकार्पण किया और एक अन्य घाट का अवलोकन किया, इस मौके पर अमरापुर घाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से मोहन भागवत ने शहर के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का नाम लेकर उनकी तारीफ की, उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व में जयपुर में अमरापुर साहब के दर्शन को गए था, वहां पर इन गंगा घाटों के निर्माण के बारे में चर्चा हुई, जब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से घाटों के निर्माण में मदद करने को कहाँ, उसमे मदन जी भी लग गए और इतनी सुंदर घाट बनकर तैयार हुए
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोवर्धन पूजा पर उत्तराखंड की खुशहाली के लिए की पूजा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गायों की पूजा कर उत्तराखंडवासियों की सुख- समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की |इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गाय सनातन संस्कृति के साथ ही समस्त मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है | भारतीय […]
अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर पत्रकारों ने मां गंगा में दीपदान कर उनके जीवन को याद किया
हरिद्वार – पत्रकारों की शीर्ष संस्था एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन सभी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है! उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम किया साथ ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए […]
ब्रिटेन में होंगे भारत के ऋषि राज सुनक पंजाब मूल के नए प्रधानमंत्री
नितिन राणा ऋषि राज सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। ब्रिटेन की संसद ने ऋषि सुनक को अगला प्रधानमंत्री घोषित किया है। वह 28 अक्टूबर को पद की शपथ लेंगे। इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे चल रहा था। लेकिन बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के […]