हरिद्वार। यू तो भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे हर घर तिरंगा फहराने का अभियान छेड़े हुए है वही उत्तराखंड की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री वो भी उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान उल्टा झंडा पकड़े जाने की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मामला पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है जब आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेस 2 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी शामिल हुए थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा के समर्थन में पतंजलि योगपीठ द्वारा उत्तराखंड के बॉडर पर कई लाख तिरंगे फहराने का संकल्प लिया गया जिसके प्रतीकात्मक शुरुआत के तौर पर अतिथियों को मंच पर तिरंगा पकड़ना था। इस दौरान उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा तिरंगे को उल्टा पकड़ते दिखाई दे रहे है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बताते चलें कि यह फोटो हरिद्वार सूचना विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की गई है।
हालांकि जानकारों की माने तो मंत्री जी के पास जब झंडा आया तो वह उल्टा ही था जिसको मंत्री जी द्वारा तुरंत ही सीधा कर लिया गया था।