लक्सर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के निमंत्रण पर आज माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर विधानसभा के नगला इमरती गांव पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण किया उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को राष्ट्र के कहा कार्यक्रम में किसी प्रकार का सम्मान नहीं करवाया गया पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी द्वारा सोने का मुकुट तलवार आदि भेंट कर किया गया जबकि मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय शोक होने के कारण मलाये और मुकुट पहने से इनकार कर दिया इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया संबोधन के दौरान लंढौरा लक्सर मार्ग का नाम स्वर्गीय राजा नरेंद्र सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की गई अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश लगातार विकास कर रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में नई उत्पादन इकाइयां स्थापित हो रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक लाख लखपति दीदी स्वरोजगार को अपना रही हैं और वह अन्य बहनों को भी रोजगार दे रही हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का रुख अपना रही है इससे नकल माफियाओं पर नकेल कसी गई है उन्होंने बताया कि प्रदेश में धर्मांतरण कानून एवं दंगा विरोधी कानून भी बनाया गया है और लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए गए हैं उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड प्रदेश देश का पहला राज्य बना है, राज्य सरकार किसानों की हित में लगातार कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्य कर रही है कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खराब मौसम में भी कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री में से एक बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खानपुर की जनता का विशेष ध्यान रखते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी,पवन तोमर,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम,डॉ जयपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, सुशील राठी ,मंडल अध्यक्ष रवि राणा, सुदेश चौधरी, जिला मंत्री सतीश सैनी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा, रजनीश शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,आईटी प्रभारी सुशील रावत, प्रभात चौधरी, अमन त्यागी, ऋषि पाल बालियान, सुंदरलाल प्रजापति आदि भाजपा के कार्यकर्ता का पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी पंजाब से दबोचा
उत्तराखंड एसटीएफ और चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात 25 हजार का इनामी अपराधी को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह गत छह वर्ष से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा में ठगी व धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। वर्ष 2018 में चंपावत […]
वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार। डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक सासद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को वंदना कटाारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य स्तरीय बालिका हाकी प्रतियोगिता -2023 का उदघाटन किया, जिसमें आठ जनपदों -देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौढ़ी तथा उधमसिंह नगर की हाकी टीमें प्रतिभाग कर रही हैं l हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने इस […]
पतंजली स्टोर से चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार
चोरी का माल बरामद घटना का विवरण दिनांक 14.06.23 को वादी सुनील कुमार ने थाने में तहरीर दी कि वह पतजलि के मेगा स्टोर में security supervisor है स्टोर में पिछले काफी समय से माल चोरी हो रहा था ,तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया एवं जांच पड़ताल की गई तो पता चला […]