Uncategorized

गरीबों की सेवा करना चाहता हूं असिस्टेंट लेबर कमिश्नर( रिटायर्ड ) : सुरेश चंद्र आर्य

हरिद्वार के  शिवालिक नगर में नगर पालिका परिषद पद हेतु  निर्दलीय  प्रत्याशी सुरेश चंद्र आर्य असिस्टेंट लेबर कमिश्नर (रिटायर्ड   यह नाम आजकल बहुत सुर्खियों में आ रहा है सुरेश चंद्र आर्य का कहना है कि उन्होंने 1985 में ग्रेजुएशन करने के बाद 1986 में आशुलिपिक (क्लर्क) से लेकर  श्रम परिवर्तनअधिकारी  (लेबर इंस्पेक्टर व असिस्टेंट कमिश्नर  के पद के रूप में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक  सरकारी सेवाएं दी है

शिवालिक नगर का नगर पालिका क्षेत्र अधिकतर सिडकुल के अंतर्गत आता है आर्य  का कहना है कि सिडकुल के अंदर मैंने गरीबों तथा बेरोजगारो को पहले भी रोजगार दिलाने का काम् तथा उनके हक में  काम किया है और आज भी रिटायर्ड होने के बाद मैं अपने  समाज सेवाएं देने मे प्रतिबद्ध हूं आर्य का कहना है कि  मैं इलेक्शन नहीं लड़ना चाहता था लेकिन जनता  मुझे बेहद प्यार करती हैं यहां की जनता ही चाहती है  कि समाज सेवाएं  दूं आर्य का कहना है कि जनता का मुझे बेहद प्यार तथा समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि मैं पहले भी परीक्षा देकर कर मैं इस मुकाम तक पहुंचा था और आज   भी मैं परीक्षा ही  दे रहा हूं  उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी तथा बेरोजगारों को बहुत करीब से देखा है   मेरा सब कुछ सिर्फ और सिर्फ समाज,जनता की सेवा करना ही है आगे सब में ईश्वर पर छोड़ता  हूं जो भी करेगा ईश्वर अच्छा ही करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *