Events Haridwar News Uttarakhand

सखि बहिनपा मैथिलानी समूह, इकाई हरिद्वार की सखियों ने मनाया सावन मिलन

हरिद्वार।‌ सखि बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की सखियों ने हर्ष और उल्लास के साथ सावन मिलन समारोह मनाया। सावन की हरियाली में सभी सखियों ने नाच गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। हालांकि कार्यक्रम के दौरान आरती सखि की विदाई को लेकर सभी संख्या भावुक दिखाई दी और उन्होंने भरे मन से आरती को भविष्य की शुभकामनाओं के साथ यादगार विदाई दी।
गौरतलब है कि सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इकाई हरिद्वार का सावन मिलन कार्यक्रम मध्य हरिद्वार में प्रेम नगर आश्रम रानीपुर मोड़ पर स्थित होटल जगत इन में हुआ।‌‌ जिसमें आरती सखि के गुड़गांव और प्रीति सखी के देहरादून शिफ्ट होने को लेकर भावुक सखियों ने विदाई को यादगार बनाने के लिए सखियों ने सावन मिलन कार्यक्रम आयोजन होटल जगत इन में किया। कार्यक्रम संयोजक रश्मि झा ने कहा कि
दोनों सखियों का साथ कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इतना कि नहीं दोनों सखियों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। वे उम्मीद करती हैं कि भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में भी दोनों सखियां मौजूद रहने का भरसक प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी आरती सखि के पति का गुड़गांव और प्रीती सखी के पति का देहरादून स्थानांतरण होने के सखियों को मजबूरन बिछड़ना पड़ रहा है। इस विदाई को यादगार बनाने के लिए सभी सखियों ने मिलकर सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि सभी सखियां एक दूसरे से मिलकर गिले-शिकवे मिटा सके। उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास के माहौल में सभी सखियों ने यादगार विदाई दी गई। आरती सखि और प्रीति सखि ने सभी सखियों का आभार जताते हुए कहा कि सखियों सावन मिलन उन्हें जीवन भर याद रहेगा। भविष्य में भी वे सखियों से मिलने हरिद्वार आती रहेंगी। वाणी झा ने कहा कि कम समय में कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके चलते अधिकांश सखियां कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी। कार्यक्रम में सभी सखियों ने बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए होटल जगत इन के प्रबंधक भाई विभाष मिश्रा का आभार व्यक्त किया ।‌ विभाष मिश्रा के सहयोग से ही सभी सखियों को एक साथ एक स्थान पर मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। राखी सखि, प्रीति सखि, ज्योति सखि, रश्मि सखि, वाणी सखि , मौनी सखि, मीनाक्षी सखि सहित अन्य सखियों ने आरती सखि को भावपूर्ण विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *