Uttarakhand

सफ़ेद बाल काले करने के लिए आंवले के रामबाण नुस्खे

बढ़ते पॉल्यूशन, बढ़ती टेंशन, और भोजन में ज़रूरी मिनरल्स की कमी के कारण आज कल असमय ही बाल सफ़ेद हो रहे हैं। असमय हुए सफ़ेद बालो को काला करने के लिए ये नुस्खे रामबाण सिद्ध हो सकते हैं।

1. आंवले के छोटे छोटे टुकड़े कर इन्हे छाया में सुखाइये। अब इन्हें नारियल के तेल में तब तक उबालिये, जब तक के आंवले काले और कठोर ना हो जाएं। यह तेल बालो की सफेदी को रोकने के लिए बहुत उपयोगी हैं।

2. एक बड़ा चम्मच आंवले का रस, एक चम्मच बादाम का तेल या कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर हर रात बालो में अच्छी तरह मालिश करें। यह बालों की सफेदी रोकने का अच्छा उपचार है।

3. 100 ग्राम सूखे आंवले को लोहे के बर्तन में चार दिन तक भिगोए। फिर इसे पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। ब्रश से भलीभाँति बालो में लगाएं। दो घंटे बाद सिर को धो लीजिये। कुछ दिनों में बाल काले होने शुरू हो जायेंगे।

4. असमय हुए सफ़ेद बालों के उपचार के लिए लोहे के बर्तन में रात भर आंवला चूर्ण भिगोये रखें। सुबह उसमे बकरी का दूध और नींबू का रस मिलकर नियमित बालों पर लगाएं।

5. आंवले को चुकंदर के रस में पीसकर सिर में लगाने से बाल झड़ने बंद होकर गहरे व काले होने लगते हैं। दो माह तक ये प्रयोग करें।

6. एक किलो आंवले का रस, एक किलो देशी घी, 250 ग्राम मुलहठी – इन तीनों को हल्की आंच पर पकाएं। जब पानी सूख जाए और तेल बच जाए तो उसे छानकर बोतल में भर लें। अब इसे खिजाब की तरह लगाएं, कुछ ही दिनों में सारे बाल काले हो जायेंगे।

इन प्रयोगों में कोई भी प्रयोग करें। इसके साथ में आप खाने के लिए ये दवा बनाएं।

100 ग्राम त्रिफला चूर्ण कपड़छान कर लीजिये, अब इस त्रिफला में इतना गुड मिलाकर इसकी गोलियां बनाएं। रोज़ सुबह बासी मुंह एक गोली चबाकर खा लें।

– डॉ दीपक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *