हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नरेंद्र गिरी महाराज की मौत मामले के मुख्य आरोपी आनंद गिरि के नाम से दर्ज मुकदमे को वापस लेने के मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का कहना है की हमारे 2 महात्माओं के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था उन्होंने एफ आई आर वापस लिया है अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैं तुरंत इलाहाबाद जा रहा हूं और पूरी इंक्वायरी कर रहा हूं कि उन्होंने यह f.i.r. वापस क्यों लिया है हमारे इतने बड़े महाराज की हत्या हुई है और यह इतना हाईलाइट मामला हुआ है इसमें एफ आई आर वापस लेने का कोई मतलब नहीं है और उन महात्माओं को एफ आई आर वापस लेने का कोई अधिकार नहीं है मैं स्वयं इलाहाबाद जाऊंगा और उन महात्माओं से पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है उसके पीछे क्या चाल है किसका हाथ है क्या साजिश है यह सब देखा जाएगा जहां तक मेरा मानना है वहां पर कुछ लोग ऐसे लगे हुए हैं जो आरोपी आनंद गिरि को छुड़ाना चाहते हैं परंतु ऐसा नहीं होगा जो कानून है कानून अपना कार्य करेगा एफ आई आर वापस लेने से कुछ नहीं होगा और जिन महात्माओं ने ऐसा काम किया है उनके ऊपर भी हम कानूनी कार्रवाई करेंगे अभी जो बेल का इशू था और बेल के समय में ही एफ आई आर वापस ली गई है इसका मतलब इन लोगों को पैसा दिया गया है यह लोग पैसा लेकर के एफ आई आर वापस ले रहे हैं और इस मामले में बहुत बड़ा कदम उठाया जाएगा जिन महात्माओं ने ऐसे क्या है क्योंकि हमारे महाराज के सुसाइड में किसका हाथ था उस की सीबीआई जांच हो रही है परंतु जो महात्माओं ने f.i.r. वापस ली है मैं समझता हूं ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई की अखाड़े का कोई महात्मा एफ आई आर वापस ले ऐसा इन्होंने क्यों किया इसकी हम जानकारी करेंगे।
Related Articles
केदारनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट दिखे श्रद्धालु
केदार घाटी में बारिश कम होने बाद केदारनाथ धाम यात्रा पटरी पर लौटने लगी है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। केदार बाबा के दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं और अपने सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ […]
कुंभ मेले में रमता पंचों, धर्म ध्वजा और पेशवाई का महत्व-महंत रविंद्र पुरी
कुंभ मेले में शाही स्नान पर्व से पहले विभिन्न अखाड़ों के रमता पंचों का कुंभ नगरी में वैदिक विधि विधान के साथ शोभा यात्रा के रूप में नगर प्रवेश होता है रमता पंच देश के विभिन्न राज्यों से कुंभ नगरी में स्थित अपने-अपने अखाड़ों में एकत्र होते हैं और वहां से वह शोभा यात्रा के […]
बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)शिव भक्त बन कर चोरी की बाइक से पहुंचा था कावड़ लेने. पुलिस की कार्रवाई में बदमाश गिरफ्तार. एसएसपी अजय सिंह ने एक हफ्ता के जारी किए आंकड़े।।
पुलिस ने लूट की बाइक के एक शिवभक्त कावड़िये को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिसने हरियाणा के गुरुग्राम से गन प्वाइंट पर एक बाइक लूटी थी पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की जहां बाइक के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया गया हरिद्वार पुलिस सावन में […]