हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान का जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद द्वारा विरोध करते हुए तिरंगे की जगह भगवा झंडा फहराने का बयान दिए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने यूं तो उनके बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया लेकिन साथ ही कहा कि वह जो भगवा की बात कर रहे हैं तिरंगे में तो पहला रंग ही भगवा है और उनके द्वारा इस तरह की बात करना उचित नहीं है, बल्कि देश वासियों को धूमधाम से अमृत महोत्सव मनाना चाहिए।
श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि यति नरसिंहानन्द गिरी हमारे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हैं और मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं जो उन्होंने कहा कि तिरंगा की जगह जो भगवे की बात कही है, तिरंगे में तो भगवा ही और तिरंगे में जो पहला रंग है वह भगवा ही है उसमें ऐसी बातें करना उचित नहीं है, पूरे देशवासियों से सभी से यह अपील है कि तिरंगा घर-घर में फहराये, और झंडा फहराया और अपना अब जो अमृत महोत्सव है उसको धूमधाम से मनाएं ऐसे मनाए कि जैसे जन्माष्टमी मनाते हैं नवरात्रि मनाते हैं ऐसा लगे कि यह हमारा पर्व है एक पर्व की तरह आप इसको मनाइए यही मेरी अपील है।