खेल प्रेमी परिवार के बालक बालिकाओं के सुनहरे भविष्य हेतु *स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया* के तत्वाधान में चयन प्रक्रिया हैदराबाद में शुरू हो रही है। इसमें चयनित खिलाड़ी बालक बालिका के लिए सभी व्यवस्थाएं शिक्षा खेल का सामान (इक्विपमेंट) भोजन (डाइट) मेडिकल किसी भी प्रतियोगिता में आने जाने हेतु किराए आदि की व्यवस्था के लिए भारत सरकार द्वारा खर्च वहन किया जाता है।
सुनहरा अवसर है बच्चों का खेल में भविष्य बनाने के लिए खेल प्रेमी परिवार अवश्य लाभ उठाएं
भारत भूषण
ऑल इंडिया गोल्डमेडलिस्ट
(तमिलनाडु)
फेरुपुर रामखेड़ा/कनखल
हरिद्वार