हरिद्वार। आज पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 13 अगस्त 15 अगस्त है आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है आज हर जगह तिरंगा रैलियां निकाली जा रही है इसी क्रम में हरिद्वार स्थित महर्षि विद्या मंदिर द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें महर्षि विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अध्यापक और छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
महर्षि विद्या मंदिर द्वारा आयोजित तिरंगा रैली स्कूल से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस स्कूल में समाप्त हुई जहां सभी को संबोधित करते हुए महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर व्यक्ति अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है और अपनी ओर से देश के सम्मान में अपना कुछ सहयोग करना चाह रहा है इसी क्रम में आज महर्षि विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं सहित सभी अध्यापकों और स्टाफ ने हाथ में तिरंगा लेकर एक स्कूटर रैली निकाली।
इस स्कूटर रैली में श्रीमती अनीता अस्थाना, नीरज गुप्ता, श्रीमती भावना चौहान, श्रीमती नीरजा, श्रीमती जया ज्योति, विनय कांडपाल, उपेंद्र ठाकुर, कुमारी प्रीति, अभिषेक शर्मा, श्रीमती किरण, श्रीमती सुमन तनेजा, श्रीमती प्रीति रस्तोगी, श्रीमती ईशा प्रधान, श्रीमती चारू शर्मा, श्रीमती नीतू पांडे, श्रीमती प्रेरणा भटनागर, श्रीमती अनुपमा वर्मा, ऋषिकेश सिंह, पंकज शर्मा, श्रीमती शालिनी चौधरी, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती प्रीति रस्तोगी, शशि शेखर, श्रीमती नीतू दुबे, सत्य प्रीत कौर, खिमेश भट्ट आदि शामिल रहे।