हरिद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरूद्वारा रोड़ टेम्पो स्टेण्ड एवं कस्साबान क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों को तिरंगा झण्डा वितरित कर अभियान से जोड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने ध्वज हाथों में लेकर 15 अगस्त को ध्वजा रोहण करने संकल्प लिया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सभी धर्म समुदाय के नागरिकों को राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान को युद्ध स्तर पर पूरे देश में जनजागरूकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह देश के तिरंगे के प्रति सम्मान आदर निष्ठा के साथ ध्वजा रोहण करने में अपना सहयोग प्रदान करे। विशाल गर्ग ने कहा कि देश को आजादी अनेकों बलिदानों से मिली है। देश के वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा। अमर शहीदों के बलिदानों से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। धर्मनगरी में जगह-जगह तिरंगा वितरित कार्यक्रम लगातार जारी है। युवा वर्ग भी इस अभियान से निरंतर जुड़ रहा है। लोगों में उत्साह है। चैधरी अब्दुल हमीद ने कहा कि देश का तिरंगा शान है। तिरंगे का सम्मान प्रत्येक नागरिक के दिल में होना चाहिए। सभी को नियमानुसार ध्वजारोहण करना चाहिए। इस अवसर पर नवाब भारती, वसीम कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, सलमान कुरैशी, मास्टर फिरोज, इस्लाम, पप्पन कुरैशी, जमशेद खान ,शाहनवाज सलमानी, कासिम, शाकिर, अब्दुल सत्तार, जुनेद आदि ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारे लगाए।
Related Articles
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लगाई अफसरों को डाँट, क्या हुई ग़लती ?
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नोडल अफसरों की जमकर क्लास लगाईं है क्यूंकि उनके द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई। उन्होंने इसपर बड़ी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने सभी नोडल अफसरों को कहा था कि हर दिन पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड होनी चाहिए। सचिवालय […]
राज्य के 22वे स्थापना दिवस के भव्य आयोजन को जिलाधिकारी ने बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुईं।बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने जिलाधिकारी को 22वें राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत किया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों […]
महाकुंभ के पर्व के अवसर पर अन्न क्षेत्र का शुभांरभ, महापुरुषों ने सबको मानवता का संदेश दिया- राकेश विज
Nitin Rana हरिद्वार । समाजसेवी और एशिया पैलेस पालमपुर हिमाचल प्रदेश के निवासी तथा रोटरी क्लब पालमपुर के निर्वाचित अध्यक्ष राकेश विज ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ संत बाहुल्य क्षेत्र सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के कर कमलों […]