हरिद्वार। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमें देश भर में तिरंगा यात्रा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी क्रम में हरिद्वार स्थित स्मार्ट डीपीएस में भी आजादी की 75वी वर्षगाँठ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें के छात्र छात्राओं में बढ़चढ़कर प्रतिभा किया।
15 अगस्त के दिन हरिद्वार के बहादरपुर जट्ट गांव में स्थित स्मार्ट डीपीएस स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें स्कूल की अध्यापिकाओं की सहायता से देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल के एमडी अमन अग्रवाल और प्रिंसिपल काजल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरा देश आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है स्मार्ट डीपीएस स्कूल भी इसी क्रम में देश के स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मना रहा है साथ ही अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका आश्रुति ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की अन्य अध्यापिकाओं में पूनम बिष्ठ,दिव्या श्रीवास्तव, सपना, कल्पना, विभा, पायल, मुस्कान, आस्था आदि शामिल रही।